*मुखानी थाना पुलिस ने महिला की चेन स्नेचिंग में शामिल युवक को सात घंटे के भीतर किया गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी की मुखानी थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को सात घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस की इस कार्रवाई का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने सराहना की है।
पुलिस के अनुसार थाना मुखानी के जोहार कालोनी प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी महेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र चन्द्र सिंह भण्डारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि
मोटरसाइकल यूके 04 के 9526 पर सवार युवक पत्नी श्रीमती जानकी भण्डारी का मंगलसूत्र छिनकर भाग गया है। इस रिपोर्ट पर उप निरीक्षक प्रवीण कुमार को विवेचना सौंपी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर चेन स्नेचिंग की घटना पर तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी करने एवं घटना का खुलासा करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया। हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर, भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दीपक सिह बिष्ट के दिशा-निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित कर उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही कर सूचना प्राप्त होने के 07 घण्टे अन्दर थाना पुलिस टीम द्वारा मण्डी बाईपास तिराहे बरेली रोड़ से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र नर राम निवासी मकान नबर 282 पुरानी आईटीआई निकट यूरो किडस स्कूल वाली गली बरेली रोड़ थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 42 वर्ष को मय लूट के माल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार कर लिया। राजेश कुमार द्वारा लगातार पूर्व मे भी ऐसी घटनाओ को अनजाम देने का प्रयास किया गया लेकिन सफल न होने के कारण शिकायत प्रकाश मे नही आई। इस घटना के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर दो टीमें तैयार की गयी जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस टीम में दीपक सिह बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी,उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी आरटीओ रोड़, कांस्टेबल धीरज सिंह चौकी आरटीओ रोड़, रविन्द्र सिंह खाती चौकी आरटीओ रोड़, इसरार थाना कोतवाली हल्द्वानी शामिल थे।

Ad