*घरों में रैकी कर चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य हुआ गिरफ्तार, आभूषण बरामद*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दिनभर घरों की  रैकी कर सेंधमारी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से आभूषण भी बरामद हुए हैं। चोर का दूसरा साथी फरार है। साथी की तलाश की जा रही है। इनका एक साथी पहले ही दिनेशपुर में चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। वह वर्तमान में जेल में बंद है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
एसपी सिटी हरवंश सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों मंडी व रामपुर रोड में बंद घरों में चोरों ने धावा बोल दिया था। इन मामलों में शिव कुमार निवासी बरेली रोड व ज्योति निवासी रामबाग कॉलोनी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की सुरागकशी शुरू की थी। चोरों की धर पकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही पुराने चोरों व संदिग्धों का सत्यापन किया। इस आधार पर पुलिस ने इन चोरियों में संलिप्त सलमान हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी वार्ड नंबर 5, मोहल्ला इस्लाम नगर, खटीमा को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद किए हैं। पूछताछ में पकड़े गये चोर ने बताया कि वह अपने साथियों अकील अहमद पुत्र मुन्ने निवासी इस्लाम नगर, खटीमा व दीपक गुप्ता उर्फ जगदीश गुप्ता पुत्र होरी लाल निवासी गोरीखेड़ा के साथ वारदातों को अंजाम देता है। हम लोग दिन के समय क्षेत्र मे घूमकर बन्द घरों की रैकी करते है, जिन घरों में बाहर से ताले लगे हुये होने व अखबार पडे होने व नालियाँ सूखी होने आदि के संकेत मिलते है तो उससे हमे पता चल जाता है कि यह घऱ बन्द है, फिर रात्रि के समय घरों मे ताला तोडकर जेवरात व नकदी चोरी करते है, हम लोग इलेक्ट्रानिक सामान टीवी मोबाईल व लेपटाप आदि सामान नही ले जाते है, क्योकि उनमे पकडे जाने का डर रहता है। उसने यह भी बताया कि चोरी के जेवरात वह उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में सुनारों को बेच देते हैं। इन तीनो ही शातिर चोरों पर अलग-अलग घटनाओं में पूर्व से ही कई अभियोग भी दर्ज है। पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई रमेश सिंह बोरा, एसआई संजीत राठौड़, जगदीप नेगी, कांस्टेबल बंशीधर जोशी, सुरेंद्र सिंह, परवेज अली, वीरेंद्र चौहान, जितेंद्र कुमार, कृष्ण चन्द्र शर्मा शामिल रहे।

Ad
Ad