पिथौरागढ़।पिथौरागढ़ पुलिस लाइन के साथ ही नगर में रहने वाले पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में नये जिम की व्यवस्था कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा आज इसका उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि कहा कि पुलिस जन अपने कर्तव्यों के साथ ही खुद को भी फिट रखेंगे। इसके लिए पुलिस लाईन में नया जिम खोला गया है।
इस जिम में विभिन्न प्रकार की मशीने, डम्बल इत्यादि लगवाये गये हैं । पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी,कर्मचारीगणों को अपने ड्यूटी के साथ-साथ समय निकालकर जिम में आकर अपने शरीर को फिट रखने के लिये व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया । इससे जवानों में मानसिक तनाव भी कम होगा और शरीर भी फिट रहेगा। सभी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी मेहनत व लगन के साथ कर सकेंगे । जिम के संचालन व देख रेख हेतु कांस्टेबल रणवीर को नियुक्त किया गया ।