महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील स्थलों के सम्बंध में एक वर्कशॉप आयोजित

ख़बर शेयर करें -

हरिशंकर सैनी

हरिद्वार,मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ मेला द्वारा कुंभ मेला कंट्रोल रूम में नियुक्त उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के संचार पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को गूगल मैप के माध्यम से हरिद्वार आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों, उन पर स्थित वाहन यातायात डाइवर्जन स्थलों, सभी पार्किंग स्थलों, पैदल यातायात मार्गों, हर की पैड़ी से अलग मुख्य मुख्य स्नान घाटों एवं अन्य महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील स्थलों के सम्बंध में एक वर्कशॉप आयोजित कर जानकारी दी गई।

गौरतलब है कि कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार में संचार व्यवस्था संभालने के लिये उत्तर प्रदेश एवम उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से भी संचार कर्मियों की नियुक्ति की गई है, चूंकि उत्तर प्रदेश और अन्य जनपदों से आये संचार कर्मी हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित नही हैं इसलिए उन्हें क्षेत्र भृमण कराने के साथ-साथ गूगल मैप के माध्यम से भी सभी महत्वपूर्ण स्थानों के लोकेशन का ज्ञान कराया जा रहा है।

वर्कशॉप में  मुकेश ठाकुर के अलावा पुलिस उपाधीक्षक संचार  विपिन कुमार एवं  रेवाधर मठपाल के द्वारा भी व्याख्यान दिया गया।

Ad
Ad