देश में कोरोना से अधिक सड़क हादसों में हुई मौत, मृतक 18 से 35 साल के युवा: नितिन गडकरी करी

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार सड़क हादसों में कमी लाने के लिए गंभीर है, क्योंकि पिछले एक साल में जितने लोग कोविड-19 की वजह से मारे गए उससे अधिक लोगों ने दुर्घटनाओं में जान गंवाई है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार सड़क हादसों को लेकर चिंतित है और सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।
गडकरी ने कहा, ”हमारी सरकार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गंभीर है। पिछले एक साल में 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए, जोकि कोविड से हुई 1.46 लाख मौतों से अधिक है।” मंत्री ने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए अधिकतर लोग 18-35 वर्ष के थे।
विश्व बैंक की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया में सबसे अधिक सड़क हादसे भारत में होते हैं। यहां हर साल 4.5 लाख सड़क हादसों में 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं और 4.5 लाख लोग घायल होते हैं। इससे जीडीपी को 3.14 फीसदी का नुकसान होता है।

Ad
Ad