*चारधाम यात्रा पर आए सात तीर्थ यात्रियों ने आज दम तोङा, बदरीनाथ में तीन, केदारनाथ, यमुनोत्री में दो-दो की मौत*

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। बदरी-केदार व यमुनोत्री दर्शनों को आए सात श्रद्धालुओं की सोमवार को हृदयाघात से मौत हो गई। इनमें से तीन ने बदरीनाथ और दो-दो ने केदारनाथ व यमुनोत्री धाम में दम तोड़ा। इसी के साथ ऋषिकेश समेत चारों धाम में हृदयाघात से मरने वालों की संख्या 112 पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्यादा 52 श्रद्धालुओं की मौत केदारनाथ धाम में हुई।
जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ दर्शनों को पहुंचे वाराणसी (उत्तर प्रदेश) निवासी प्यारी देवी (71), बेंगलुरु (कर्नाटक) निवासी मुरलीधरण (66) और अहमदाबाद (गुजरात) निवासी आल्का नायक (50) सीने में दर्द की शिकायत के बाद चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर, रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ धाम में गुजरात निवासी प्रसुख लाल नटूरा लाल (66) और बारां (राजस्थान) निवासी रामप्यारी (80) की मौत हुई।
इसके अलावा यमुनोत्री दर्शनों को जा रहे अहमदाबाद (गुजरात) निवासी कनु भाई पटेल (70) ने भैरव मंदिर के पास दम तोड़ा। जबकि, सिकंदराबाद (आंध्र प्रदेश) निवासी पीवी मोहन शंकर (67) की मौत दर्शनों के बाद यमुनोत्री मंदिर परिसर में हुई।
केदारनाथ में यात्रियों का मौत का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन एक के बाद एक यात्री की मौत हो रही है। सोमवार को भी दो और यात्रियों की मौत हुई है। जिसमें 66 वर्षीय प्रसुख लाल नटूरा लाल निवासी प्लाट 238, श्रीगारीपुर, गुजरात और 80 वर्षीय रामप्यारी निवासी तहसील बारन, जिला बारन राजस्थान की मौत हो गई। केदारनाथ यात्रा पर अब तक 52 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।

Ad
Ad