श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर मे निबंध, भाषण ,कविता, पोस्टर और समूह गान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

ख़बर शेयर करें -

श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर मे निबंध, भाषण ,कविता, पोस्टर और समूह गान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

देहारादून ,श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर मे सोमवार को राष्ट्रीय एकता विषय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे निबंध, भाषण ,कविता, पोस्टर और समूह गान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के अन्य विद्यालयों से भी छात्र छात्राओं को प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया था। भाजपा के सभी मुख्यमंत्रियों के ओएसडी एवं वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी रहे राजेश सेठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। हरिश चंद सकलानी वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि और साहित्यकार पुष्पेंद्र त्यागी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे ।

इन दोनों ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका भी निभाई। प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी ने सभी अतिथियों को शॉल उढाकर विद्यालय में उनका स्वागत सम्मान किया। प्रतियोगिताओ में समूह गान में राईका सेलाकुई प्रथम, आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज द्वितीय , तथा श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर तृतीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में अक्षा प्रथम, अर्चना द्वितीय और सृष्टि ने तृतीय स्थान हासिल किया। काव्य गोष्ठी में सुमित कुमार सिंह ने प्रथम, प्राची ने द्वितीय तथा संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । निबंध प्रतियोगिता में मुब्बासिरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के मध्य राष्ट्रीय एकता की भावना को विकसित करने के लिए इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन आगे भी किया जाता रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश सेठी ने छात्रों के मध्य राष्ट्रीय एकता की भावना को विकसित करने के संबंध में प्रसंग सुनाया और उन्हें बताया कि किस प्रकार से एकता की भावनाओं को विकसित किया जा सकता है उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की और विद्यालय के अनुशासन की प्रशंसा की । इस अवसर पर अरविंद तिवारी, आलोक बिजलवान, जयंत कुमार सिंह, अलका, हेमा ,विभा, अर्चना रावत, इनायत अली, सुरेंद्र मदान, मुकेश कुमार ,आशीष कंडवाल, सत्यपाल चौहान, विक्रांत, मेघा, संजीदा ,नैना ,नौशाद, विक्रांत, धारा, रितु, राजेश ,श्यामलाल, उदित सिन्हा आदि उपस्थित थे

Ad