चम्पावत। आगामी मानसून काल में संभावित प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं से निपटने हेतु विभिन्न विभागीय स्तर पर की जा रही पूर्व तैयारियों को लेकर शनिवार को आयुक्त कुमाऊँ मण्डल दीपक रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। बैठक में आगामी मानसून काल में आपदा की घटनाओं से निपटने हेतु विभागीय स्तर पर पूर्व तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को मानसून काल में अलर्ट रहते हुए किसी भी प्रकार की आपदा की घटनाएं होने पर तुरंत ही रिस्पॉन्स कर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मानसून काल के दौरान कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरते। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां यथासमय पूर्ण कर लें। मुख्य रूप से उन्होंने कहा की सम्भावित मलबा आने वाले सभी स्थानों में जेसीबी खड़ी होनी चाहिए।
साथ ही जहाँ कहि भी विद्युत तारो में पेड़ो की शाखाएं हैं उन पेड़ों की लोपिंग करें ताकि विधुत तारो में पेड़ गिरने से मानसून के दौरान विद्युत बाधित ना हो। इसके साथ ही अग्रिम रूप से विद्युत ट्रांसफार्मर का स्टॉक रखे ताकि कही भी ट्रांसफार्मर की क्षति होने बिना किसी व्यवधान के ट्रांसफार्मर लगाए जा सके।
आयुक्त ने कहा कि आपदा राहत कोष एवं बचाव उपकरण सभी थानों और चौकियों में 24*7 संचालित रहे।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी ने बताया कि जिले में मानसून पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है। जिले के मैदानी क्षेत्र के टनकपुर के शारदा नदी क्षेत्र में आपदा न्यूनीकरण एवं रिवर ट्रेंनिंग के कार्य किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विद्यालय जो जीर्ण शीर्ण की स्थिति में आ गए हैं उनकी मरम्मत आदि के कार्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागीय स्तर पर आपदा के दौरान त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों को किए जाने हेतु विभिन्न आवश्यक जरूरी सामग्रियों आदि का स्टॉक रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त सड़क निर्माण विभाग द्वारा सड़कों में बन्द नाली एवं कलमठ खोले जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है वर्तमान में जिले में लगभग 3450 कलमठो में से 2900 खोल दिए गए हैं। सभी संवेदनशील सड़क मार्गों में 15 जून से चिह्नित स्थलों में जेसीबी मशीन तैनात हो जाएगी। विद्युत लाईन में जो पेड़ झूल रहे हैं उनकी लोपिंग का कार्य किया जा रहा है। तहसील स्तर पर अग्रिम रूप से एसडीआरएफ की धनराशि भी जारी कर दी गई है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे समेत अन्य विभागीय अधिकारी जुड़े रहे।
उधर,जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने टनकपुर बनबसा क्षेत्र का भ्रमण कर मांनसून पूर्व तैयारी एवं किए जा रहे आपदा न्यूनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया।