*बिलारी का मामू तो घर पर ही बनाता है नशे के इंजेक्शन, रुद्रपुर में 1473 इंजेक्शन पकङने के बाद हुआ खुलासा*

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने यूपी से कार में आ रहे नशे के इंजेक्शनों की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने कार को सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में बङा खुलासा हुआ है। मुरादाबाद के बिहारी का सरफराज उर्फ मामू घर पर ही नशे के इंजेक्शन बनाकर पैकिंग भी करता है।
एसओजी और पुलिस टीम ने रामपुर हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बराड़ कॉलोनी के पास रामपुर की ओर से आ रही कार को रोककर चालक से पूछताछ की। आवास विकास जगतपुरा निवासी गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा (39) की कार की तलाशी लेने पर कुल 1473 इंजेक्शन बरामद हुए। गुरुपाल ने बताया कि वह नशे के इंजेक्शन का धंधा करता है। वह बिलारी जिला मुरादाबाद निवासी सरफराज उर्फ मामू से नशे के इंजेक्शन लेकर आ रहा था। पुलिस ने गुरुपाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि गुरुपाल के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में आबकारी और रुद्रपुर में आर्म्स एक्ट का मामले पहले से ही दर्ज हैं। वहीं सरफराज उर्फ मामू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इंजेक्शन की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई है।
एसओजी व पुलिस टीम ने नशे की बड़ी खेप पकड़कर सीओ ऑफिस में मामले का खुलासा किया। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि बिलारी जिला मुरादाबाद निवासी सरफराज उर्फ मामू कई सालों नशे के इंजेक्शन की सप्लाई यूपी के बाहरी क्षेत्रों में कर रहा है। सीओ सिटी ने बताया कि सरफराज नशे के इंजेक्शन का उत्पादन अपने घर में करता था जिसकी पैकिंग भी वह खुद ही करता था। इसके लिए उसने घर में मशीन भी लगा रखी है। हालांकि नशे के इंजेक्शन बनाने का कच्चा माल वह कहीं बाहर से लाता है। सीओ सिटी ने बताया कि सरफराज पर रुद्रपुर व ट्रांजिट कैंप थाने में एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले पहले भी दर्ज हैं। इसके अलावा यूपी के बिलारी थाने में भी दो मामले दर्ज हैं। हालांकि यूपी व रुद्रपुर पुलिस सरफराज को पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है लेकिन वह काफी शातिर है। पुलिस के आने की खबर लगते ही वह अपना स्थान बदल लेता है। सीओ ने कहा कि सरफराज को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई है। जल्द ही सरफराज को पकड़ लिया जाएगा।

Ad