हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार को नैनीताल जिले के बेतालघाट व कौश्या कुटौली में छह रिवर ड्रजिंग स्थलों की खुली नीलामी में जिला खनिज फाउंडेशन व अन्य कर में तीन करोड 23 लाख पांच हजार रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।
अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा ने बताया कि आज नैनीताल जिलाधिकारी सभागार में हुई खुली नीलामी में इन स्थलों का नीलाम किया गया। बताया कि छङा एवं डोबा शिल्पा नैनवाल के नाम छूटा इसकी अधिकतम बोली 53 लाख 50 हजार लगाई गई। मल्ली पाली विशंबर दत्त पलङिया के नाम 34 लाख रुपए में, घोङियाहल्सों व घिरोली इंदर सिंह रावत के नाम 42 लाख में, ओडाडाडर अमित अग्रवाल के नाम 36 लाख रुपए में, बारगल व सिल्टोना अमित अग्रवाल के नाम 21 लाख रुपए में, दाङिमा योगेश कुमार के नाम 41 लाख रुपए में छूटी।
इस नीलामी में उप जिलाधिकारी राहुल शाह, अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग जीडी पांडेय, वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरू शामिल थे