*वाहन लोन फाइनेंस कंपनी का मैनेजर ग्राहकों की किश्तों के खा गया 12 लाख रुपए, नोएडा से हुआ गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। वाहनों की खरीद फरोख्त हेतु लोन के नाम पर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया है। वाहन फाइनेंस करने वाली कंपनी के पिथौरागढ़ शाखा प्रबंधक के खिलाफ 12 लाख से अधिक रुपए लेकर फरार होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस के मुताबिक 13 नवंबर 2021 नितिन कुमार सक्सेना, एरिया बिजनेस मैनेजर, चोलामण्डलम इनवेस्टमेन्ट एण्ड फाइनेन्स कम्पनी लिमिटेड भूड मोहलिया सितारगंज रोड खटीमा द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि उनकी कम्पनी ग्राहकों को वाहनों की खरीद फरोख्त हेतु लोन देती है । पिथौरागढ़ स्थित उनकी कम्पनी के शाखा प्रबन्धक लोकेश मित्तल ने अपने पद का दुरूपयोग कर ग्राहको से लगभग सात लाख 68 हजार 700 रूपया लोन की किस्तो के रूप में लिये और रसीद नही दी। साथ ही ऐसे उपभोक्ताओं से लोन खत्म करने के रूप में चार लाख 50 हजार रूपए अलगसे लिए। इस तरह पिथौरागढ़ शाखा प्रबंधक ने 12 लाख18 हजार 700 लेकर फरार हो गया है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420/470/471 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुमित पाण्डे* के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाकर अभियुक्त लोकेश मित्तल पुत्र कान्ति प्रसाद मित्तल निवासी मानसरोवर गेस्ट हाउस पिथौरागढ़ को इन्द्रा मार्केट सैक्टर 27 नोएडा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय सिंह,प्रियंका इजराल,कांस्टेबल जरनैल सिंह, सतेन्द्र सुयाल, विपिन ओली, मनोज कुमार, गीता पवार शामिल थे।

Ad
Ad