*नौकरी के नाम पर दो दर्जन लोगों से ठग लिए एक करोड़ 64 लाख रुपए, चार के खिलाफ रिपोर्ट*

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब दो दर्जन लोगों से 1.64 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ढकिया गुलाबो रोड फसियापुरा निवासी प्रशांत कुमार पुत्र महावीर सिंह व मंगलपुरी कंकड़खेड़ा जिला मेरठ निवासी गोविंद शर्मा पुत्र जसवंत कुमार शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। इसमें कहा है कि वर्ष 2019 में यूपी के ग्राम देदुआ थाना इंचोली मेरठ निवासी एक महिला, समसपुर लाभड़ थाना दोराला जिला मेरठ निवासी एक व्यक्ति, ग्राम धुराहा थाना शाहबाद जिला हरदोई निवासी एक व्यक्ति, पूरबखेड़ा सिविल लाइन थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव यूपी निवासी व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। कहा कि हम लोग वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन यूपी में आप लोगों की नौकरी लगवा देंगे। यूनियन में भी पद दिलवा देंगे। लेकिन, उसके लिए आपको कुछ रुपये खर्च करने होंगे।यह सभी माह अप्रैल 2019 को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस काशीपुर में आए। यहां दो दर्जन लोगों ने नौकरी के लिए यहां पर इन लोगों को 55 लाख रुपये नकद दिया। उसके बाद भी समय समय पर इन लोगों को कुल 1.64 करोड़ रुपये दिए गए। इन सभी लोगों ने उन्हें व अन्य लोगों को फरवरी 2020 को नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र आदि प्रदान किए। जब सभी को नियुक्ति पत्र के आधार पर नियुक्ति लेने फतेहपुर वेयर हाउस पहुंचे तब नियुक्ति पत्र फर्जी होने और ठगी का एहसास हुआ। प्रभारी कोतवाल प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad