*पूर्व नेता प्रतिपक्ष डाॅ इंदिरा हृदयेश की प्रथम पुण्य तिथि: विकास कार्यो को याद कर हर वर्ग ने दी श्रद्धांजलि*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड की निर्वाचित सरकार की पहली वित्त मंत्री और नेता प्रतिपक्ष रही डा इंदिरा हृदयेश की पहली पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया। इंदिरा जी को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उन्हें विकास की देवी बताया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने भाग लिया। उन्होंने इंदिरा जी के विकास कार्यो को याद किया। कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष के कामों के उत्तराखंड की जनता हमेशा याद रखेंगी।
यहां होटल सौरभ के प्रांगण में हुए कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि उत्तराखंड को इंदिरा जी ने विकास ही नहीं किया, बल्कि इस पहाङी राज्य को एक नई दिशा दिखाई। कहा कि वह हमेशा विकास की सोच के साथ आगे बढ़ती रही। यहीं कारण है कि उत्तराखंड के हर वर्ग के लोग उन्हें याद करते हैं। नगर निगम के महापौर डा जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि इंदिरा जी ने विकास में राजनीतिक भेदभाव किए बिना कामों को आगे बढ़ाया। हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह अंतिम समय तक उत्तराखंड के साथ ही हल्द्वानी के विकास कार्यो के लिए चिंतित रहती थी, अब उनके सपने का हल्द्वानी बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देनी होगी।
विकास की जननी, सबकी लोकप्रिय नेता रही स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की प्रथम पुण्यतिथि पर हर वर्ग के लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी ने उनको याद किया और अपने अपने शब्दों में स्व. इंदिरा हृदयेश द्वारा किये गए कार्य को याद किया। वक्ताओं ने कहा इंदिरा जी की कमी उन्हें हमेशा खलेगी और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को आज भी क्षेत्र की जनता याद करती है और करती रहेगी।प्रथम पुण्यतिथि अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों  में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,पूर्व विधायक संजीव आर्य, मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला, पूर्व पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, हरेन्द्र बोरा, हरीश मेहता, केदार पलड़िया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व प्रदेश सचिव प्रकाश पांडे,,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, पूर्व सांसद डा महेंद्र सिंह पाल, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष नवीन वर्मा, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, हर्ष वर्धन पांडे,देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, निर्मला गहतोङी, त्रिलोक बनौली, समेत तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय इंदिरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधानसभा अध्यक्ष रीतू खंडूरी समेत तमाम लोगों ने संदेश भेजकर इंदिरा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ad
Ad