हल्द्वानी। जल्दी पैसे कमाने के चक्कर मे सिक्योरिटी गार्ड चरस का तस्कर बन गया। वह अपने मामा के साथ मिल यह काम कर रहा अथा। आज मामा से सवा किलो से अधिक चरस हल्द्वानी में बेचनः के लिएला रहा था, तभी पुलिसके हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मामा-भांजे के इस काले कारोबार का खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जिले में बड़े स्तर पर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। डॉ0 जगदीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व प्रमोद कुमार शाह क्षेत्राधिकारी भवाली निर्देशानुसार महेश चंद्र जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के नेतृत्व में थाना मुक्तेश्वर पुलिस व जनपद की एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति प्रकाश पोखरिया, पुत्र मोहन चन्द्र पोखरिया, निवासी ग्राम पोखरी तहसील धारी जिला नैनीताल। हाल निवासी ग्राम अर्जुनपुर तीनपानी बरेली रोड हल्द्वानी को मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत पहाडपानी के पास से कुल 1.253 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध मे थाना मुक्तेश्वर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम -प्रकाश पोखरिया पंजीकृत किया गया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह हल्द्वानी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। यह चरस वह अपने रिश्ते के मामा प्रकाश सनवाल, पुत्र बच्ची दत्त सनवाल, निवासी ग्राम ढोलीगांव, तहसाली धारी से लेकर आया था तथा हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचना चाह रहा था। जिस आधार पर अवैध चरस विक्रय करने वाले उसके मामा के विरुद्ध भी कार्यवाही प्रचलित है। फिलहाल अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रियंका मौर्य, कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह गौतम, कमल मौर्य, भानू प्रताप एसओजी,अशोक रावत एसओजी शामिल थे।