*जन औषधी केन्द्र खोलने के नाम पर ठग लिए 32 हजार, यूपी से गिरफ्तार शातिर*

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। जन औषधि केन्द्र खोलने के नाम पर 32 हजार से अधिक पैसों की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को थाना गंगोलीहाट पुलिस ने साईबर सैल की मदद से उत्तर प्रदेश के प्रयागनगर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक छह जून को ललित पन्त ग्राम पाली तहसील गंगोलीहाट ने थाना गंगोलीहाट में तहरीर दी कि एक व्यक्ति द्वारा जन औषधि केन्द्र खोलने के नाम पर उनसे 32 हजार 240 रुपए की ऑनलाईन धोखाधड़ी की गयी है । तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में धारा 420 भादवि व 66D IT ACT के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चौकी प्रभारी पनार दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा आज अभियुक्त रहीम खां पुत्र मो0 रजा खां निवासी दईया थाना भोजीपुरा बरेली को प्रभातनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र, कांस्टेबल राजकुमार, एसओजी, राहुल रावत, साईबर सैल टीम उप निरीक्षक प्रियंका इजराल, कांस्टेबल विपिन ओली, मनोज कुमार महिला कांस्टेबल गीता पवार शामिल थे।

Ad
Ad