*फिजूलखर्ची पर लगेगी रोक: मुख्यमंत्री का फरमान-अब महंगे होटलों के बजाए मुख्य सेवक सदन में होंगे सरकारी आयोजन*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सरकारी महकमों के अफसरों की फिजूलखर्ची पर सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने अफसरों को निर्देश दिए है कि कोई भी सरकारी आयोजन अब किसी भी स्तर के होटल में नहीं होगा। सीएम ने इस तरह के आयोजन के लिए अपने आवास का मुख्य सेवक सदन खोल दिया है।
सरकारी महकमों की ओर से आए दिन किसी न किसी तरह का आयोजन होता रहता है। सरकारी अफसर इन आयोजनों के लिए सरकारी ऑडिटोरियम या फिर विभागीय हॉल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। बल्कि उनकी पहली पसंद मंहगे निजी होटल ही बनते हैं। ऐसा करने से आयोजन पर सरकारी खजाने पर भारी बोझ पड़ता है। लेकिन अफसरों को इसकी कोई परवाह नहीं है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। सीएम धामी ने सभी महकमों को ताकीद कर दी है कि अब कोई भी सरकारी आयोजन किसी भी स्तर से होटल में नहीं किया जाएगा। ऐसे आयोजनों के लिए विभागीय हॉल या फिर सरकारी आडिटोरियम का इस्तेमाल किया जाएगा। सीएम धामी ने वृहद आयोजन के लिए अपने आवास में स्थित मुख्य सेवक सदन के द्वार भी खोल दिए हैं। विभाग अब इस सदन का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। सीएम ने साफ कर दिया है कि जिला प्रशासन भी यह सुनिश्चित करे कि उनके जनपद में भी कोई विभाग किसी निजी होटल में सरकारी आयोजन न कर सके।

Ad