*पोस्ट ऑफिस में लाखों के गबन के मामले में चार्जशीट, बर्खास्त पोस्ट मास्टर गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पोस्ट ऑफिस में लाखों रुपये के गबन में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। गबन के आरोप में डाकघर के बर्खास्त पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार किया गया था।
सिविल लाइंस कोतवाली में ढंडेरा निवासी फिरोज ने 25 अगस्त 2021 को धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। बताया था कि क्षेत्र में डाकघर बचत बैंक है। जहां पर करीब 500 ग्रामीणों ने अपने खाते खुल आए थे। पोस्ट मास्टर राकेश शर्मा ने ग्रामीणों की रकम लेकर खाते में जमा नहीं कराई थी। पोस्ट मास्टर के पुत्र अनुराग शर्मा की भी इसमें भूमिका का आरोप है। कई दिनों तक डाकघर बंद रहा। इसके बाद खाता धारकों को शक हुआ। जिसके बाद वह पासबुक में एंट्री कराने के लिए रुड़की की मुख्य शाखा में पहुंचे। उन्होंने खाते में एंट्री कराई तो उनके खाते खाली मिले थे। विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा ने बताया कि बर्खास्त पोस्ट मास्टर राकेश शर्मा और अनुराग शर्मा निवासी मकान नंबर 103 नया 179 जगपाल टेलर के सामने संजय गांधी कॉलोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। 24 अप्रैल 2022 को मुख्य आरोपी राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

Ad