दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना में जबरदस्त टूट के बाद अब गोवा में विधायकों में टूट की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी के नौ विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। गोवा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं। यदि 9 विधायक भाजपा में आते हैं तो कांग्रेस के पास केवल दो विधायक रह जाएंगे। इस बीच कांग्रेस ने सख्ती दिखाते हुए माइकल लोबो को तुरंत गोवा के नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) के पद से हटा दिया।
एआईसीसी गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बताया कि हमारे कुछ नेताओं ने बीजेपी के साथ मिलकर यह साजिश रची थी कि गोवा में कांग्रेस पार्टी को कमजोर किया जाए और दलबदल का प्रयास किया जाए। इस साजिश का नेतृत्व हमारे ही दो नेताओं एलओपी माइकल लोबो और दिगंबर कामत ने किया था।
एआईसीसी गोवा प्रभारी ने बताया कि ये दोनों लोग बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे थे। दिगंबर कामत पर कई मामले दर्ज हैं, इसलिए उन्होंने खुद को बचाने के लिए ऐसा किया और माइकल लोबो ने सत्ता और स्थिति के लिए यह कदम उठाया। हम जल्द ही नए नेता का चुनाव करेंगे। इस प्रकार के दलबदल के खिलाफ कानून और पार्टी विरोधी काम के लिए जो भी उचित होगा कार्रवाई की जाएगी। देखते हैं कितने लोग रुकेंगे या चले जाएंगे। हमारे पांच विधायक यहां हैं और हम कई विधायकों के संपर्क में हैं और वे हमारे साथ रहेंगे।
दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निराश या कमजोर नहीं होगी। हम इस मुद्दे को और आक्रामक तरीके से उठाएंगे। सत्ता और निजी फायदे के लिए दो लोगों द्वारा किए जा रहे इस विश्वासघात को हम लोगों तक पहुंचाएंगे।
इससे पहले गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने रविवार को डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव की घोषणा की अधिसूचना रद्द कर दी। आगामी मानसून विधानसभा सत्र के दौरान 12 जुलाई को मतदान होना था। विधानमंडल सचिव नम्रता उलमान ने कहा कि गोवा विधानसभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 308 के तहत 8 जुलाई को जारी अधिसूचना को वापस लिया जाता है।
आदेश में कहा गया है कि गोवा विधानसभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के 9 (2) के तहत जारी उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन का नोटिस भी वापस लिया जाता है। सभी माननीय सदस्य इसे नोट करें। उपरोक्त चुनाव के लिए कोई नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा। दो सप्ताह तक चलने वाला विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू होगा। यह वापसी उन अफवाहों के बीच हुई है जिसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस विधायकों का एक समूह भाजपा में शामिल हो सकता है।
इससे पहले गोवा में कांग्रेस के कई विधायक सत्ता में आने और भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए गोवा के डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने इसे पूरी तरह अफवाह बताया था। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि पणजी के एक होटल में पार्टी के 11 विधायकों के साथ शनिवार की बैठक का अनुमान से कोई लेना-देना नहीं था। यह बैठक सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आयोजित की गई थी।