सुशील भाटिया
कोटद्वार। नगर निगम के द्वारा अभी तक आवारा पशुओं की रहने की समुचित व्यवस्था न किये जाने से नाराज पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने अब नगर निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी है। नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बडथ्वाल, कै0 सीपी डोबरियाल ने कहा कि वर्तमान में काशीरामपुर तल्ला में बनने वाली गौशाला में धीमी गति से निर्माण कार्य हो रहा है, ऐसी स्थिति में तमाम आवारा पशु सड़कों पर घूम रहा है। जिससे जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है। पूर्व सैनिकों ने आवारा पशुओं को गौशाला में शिफ्ट करने की मांग करते हुए कहा कि यदि नगर निगम प्रशासन ने मांग नहीं मानी तो पूर्व सैनिक नगर निगम प्रशासन के खिलाफ थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के लिए मजबूर हो जायेगें, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेंदारी नगर आयुक्त की होगी। इस मौके परअनूप र्बिष्ट, उमेद सिंह चौधरी, बलवान सिंह रावत, सूरवीर खेतवाल, कै0 सीपी धूलिया, जीएस नेगी मोजूद थे।