*सीनियर सिटीजन को अब रेलवे में नहीं मिलेगी छूट, रेलवे मंत्री ने स्पष्ट कर दी सरकार की मंशा*

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को झटका दिया है। रेलवे ने ट्रेन टिकटों की बुकिंग पर मिलने वाले छूट को खत्म कर दिया है। कोरोना काल के दौरान से ही वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट पर मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया गया है। कोरोना और लॉकडाउन के बाद जैसे-जैसे रेलवे पटरी पर लौटी उसके बाद उम्मीद की जा रही है कि रेलवे सीनियर सिटीजन को टिकट बुकिंग पर मिलने वाली छूट को वापस से शुरू कर देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को टिकट बुकिंग पर मिलने वाली छूट को लेकर बडा बयान दिया गया है। रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि सीनियर सिटीजन और खिलाड़ियों के अलावा दूसरे कैटगरी के यात्रियों को रियायती टिकट सेवा को फिर से शुरू नहीं किया जाएगा। यानी रेलवे ने स्पष्ट कर दिया कि वो टिकट किराए में किसी भी तरह का छूट अब नहीं दी जाएगी।
टिकट किराए में मिलने वाली छूट को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे का किराया पहले से ही बहुत कम है। ऐसे में को टिकट में दिए जाने वाले छूट के कारण भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में रेलवे अलग से रियायती टिकटों को फिलहाल शुरू नहीं कर सकती है। रेल मंत्री ने कहा कि पैसेंजर सेगमेंट का रेलवे टिकटों का किराया पहले से ही काफी कम है, जिसके चलते रेलवे को हर रेल यात्री के औसत किराया का 50 फीसदी भार खुद उठाना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे सीनियर सीटिजन या फिर दूसरे कैटेगरी में यात्रियों को टिकट किराए में किसी भी तरह का छूट नहीं दे सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad