*हरिद्वार से पहुंचे कावड़ियों का हुआ स्वागत, 16 जुलाई को गया था 28 सदस्यीय दल*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। टैंट व्यापार एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष हर्ष वर्द्धन पांडे के नेतृत्व में पार्थ सारथी बैंकट हाल के में हरिद्वार से आये कावडियों का स्वागत किया। संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष नवीन बोरा एवं कुंदन सिंह बोहरा के नेतृत्व में 28 सदस्यों का दल 16 जुलाई को चाँदनी चौक बलुटिया शिव मंदिर से चलकर आज हल्द्वानी पहुँचा।सभी टैंट सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत एवं जलपान आयोजित किया गया। स्वागत करने वालों में संगठन के संरक्षक भोला दत्त भगत,प्रताप सिंह गोड़,महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिस्ट,बैंकट एसोसिएशन अध्यक्ष धीरज पांडे,बबलू गुप्ता, राजू गुप्ता,मनोज कपिल, चंदन मेहता,हरिओम गुप्ता, गोपाल दत्त गुर्रानी, सहित टैंट व्यापारी उपस्थित रहे।

Ad