दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर से अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। यहां बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित लोगों के 59 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। जानकारी मिली है कि कोरोना के नए मामलों की यह गिनती 17 अक्टूबर के बाद सबसे अधिक है। विशेषज्ञों ने भी माना है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आई है, जिससे महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
बीते साल मई के बाद पहली बार इतनी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देख यह माना जा रहा है कि वैक्सीनेशन शुरू किए जाने के बावजूद संक्रमण की दूसरी लहर पहली से भी अधिक घातक साबित हो सकती है। इधर, महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस की पहली लहर के चलते लोगों में संक्रमण के आंकड़े अपनी चरम सीमा को लांघ चुके हैं। पंजाब का भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां भी संक्रमण के आंकड़े पिछली बार के लहर के अपने चरम को पार करने के करीब पहुंच चुके हैं।