बेतालघाट के विडारी पोखराधार सड़क निर्माण को मिलेएक करोड़ 75 लाख, विधायक संजीव के प्रयास सफल

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विडारी पोखराधार मोटर मार्ग के तीन किमी मोटर मार्ग को शासन से स्वीकृति मिलने के साथ ही एक करोड़ 75 लाख की वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है। इस सड़क के बन जाने के बाद बेतालघाट के कई गांवों के लोग विनायक होकर आसानी से जिला मुख्यालय पहुंच जाएंगे। क्षेत्र के लोगों ने इस उपलब्धि के लिए क्षेत्रीय विधायक संजीव आयॅ का आभार जताया है। कहा है कि विधायक संजीव आयॅ के प्रयासों से पूर्व विधायक खडकसिह बोहरा का सपना अब शीघ्र पूरा होगा।
उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने बताया कि वर्ष 2006 में तत्कालीन विधानसभाध्यक्ष यशपाल आर्य द्वारा तल्लीपाली मल्लीपाली विडारी पोखराधार मोटर् मार्ग की पाँच किमी स्वीकृति प्रदान की गयी थी ।वर्षों से लम्बित वन भूमि प्रकरण के कारण सड़क निर्माण रुका था।निरंतर प्रयास से भारत सरकार वन मंत्रालय से मोटर मार्ग की स्वीकृति प्राप्त हुई।
लेकिन वन विभाग की स्वीकृति में देर होने के कारण पाँच किमी के स्थान पर नब्बे लाख में केवल दो किमी भाग ही मोटरमार्ग का निर्माण हो पाया । अब शासन ने सड़क निर्माण हेतु 1 करोड़ 75 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है जिससे नैनीताल मुख्यालय से क़रीब बीस किमी की दूरी पर बसे नोनियाँ विनायक ,रिखोली दनखोरी ,विडारी चुलिया गाँव की दूरी बहुत सुगम हो जायेगी ।पूर्व विधायक खडकसिह बोहरा के पैत्रिक गाँव चुलिया विडारी पोखराधार मोटर मार्ग से जोड़ने के सपने को विधायक संजीव आर्य व उनके पिता कैविनेट मंत्री यशपाल आर्य जी ने पूरा कर दिखाया ।
पाली विडारी पोखराधार मोटर मार्ग में रिवाईज स्टीमेट के अंतर्गत पौने दो करोड़ की धनराशि की तीन किमी मार्ग की वित्तीय स्वीकृति के लिए विधायक संजीव आर्य कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया है ।क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है

Ad