हल्द्वानी। मोबाइल नंबर के सिम का रिचाजॅ खत्म खत्म होने और नया रिचाजॅ कर ओपीटी मांगने के बाद एक खाता धारण के खाते से 49900 रुपये निकल गए। खाताधारक की शिकायत पर साइबर सैल ने पैसे खाते में वापस करा दिए।
पुलिस के मुताबिक 25 मार्च को पूरन चंद्र मेलकानी निवासी बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी उम्र लगभग 70 वर्ष साइबर सेल बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी देते हुए बताया कि मेरे बी.एस.एन.एल. मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आया कि आपका सिम का रिचार्ज समाप्त हो चुका है। इसे रिचार्ज नहीं कराया गया तो उक्त सिम नंबर बंद कर दिया जाएगा। इस पर मेरे द्वारा सिम का रिचार्ज करवा लिया गया। फिर मोबाइल नंबर पर पुन: कॉल आया कि आप हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, जिससे आपका सिम बंद होने से बच जाएगा। तब मेरे द्वारा उनकी बताई गई बातों का पालन करते हुए ओटीपी साझा किया गया। जिसके पश्चात मेरे बैंक खाते से 49900 रुपये की धनराशि कट गई। शिकायत के आधार पर साईबर सैल हल्द्वानी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगी गयी धनराशि 49900 रुपये को ब्लाक करवाकर उक्त धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते मे वापस कराया गया । पीडित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया। साईबर पुलिस टीम में निरीक्षक सुधीर कुमार (प्रभारी साईबर सैल), आरक्षी सुरेश चन्द, अरविन्द बिष्ट, अशोक रावत शामिल थे।