मुख्यमंत्री के निदेॅश पर ऊधमसिंह नगर के सहायक निबंधक निलंबित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड शासन के सहकारिता विभाग के सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निदेॅश पर ऊधमसिंह नगर के सहायक निबंधक हरीश चंद्र खंडूरी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में वह सहकारिता मुख्यालय देहरादून से स॔बद्ध रहेंगे।
सहायक निब॔धक खंडूरी पर अपने स्वार्थ कै लिए लोगों को संविदा पर नियुक्त देने का आरोप है। दक्षिणी समिति सितारगंज के लिए आए एक ट्रक यूरिया गायब है। इफ्को द्वारा आपूर्ति करने के बाद भी रिकार्ड में दजॅ नहीं है। आरोप है कि यह यूरिया नकद बिक्री कर दी गई। दीन दयाल किसान योजना में ऋण वितरण में लापरवाही का भी आरोप है। इन आरोपों को देखते हुए मुख्यमंत्री के निदेॅश पर सचिव सहकारिता ने उन्हें निलंबित कर दिया।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ईमानदार और पारदर्शी शासन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Ad