ऋषिकेश के पास होटल ताज के आठ और कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव, 31 संक्रमितों की संख्या, होटल में रुके 140 यात्रियों की आज होगी जांच

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। बदरीनाथ हाईवे पर नरेन्द्र नगर के व्यासी के निकट स्थित होटल ताज में आठ और कर्मचारियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां 50 आरटी पीसीआर और 47 एंटीजन टेस्ट किए गए। एंटीजन टेस्ट में आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होटल में कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की संख्या अब 31 पहुंच गई है। होटल में 140 पर्यटक भी ठहरे हुए हैं। शनिवार को इन सभी की कोविड जांच की जाएगी। रिपोर्ट आने तक सभी को होटल में ही रोका गया है। इस बीच, ताज होटल को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। यहां ठहरे व्यक्तियों और होटल स्टाफ की परिसर से बाहर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
टिहरी जिले के व्यासी क्षेत्र में संचालित होटल ताज में एक रोज पहले 16 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबकि सात अन्य कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट इससे पहले पॉजिटिव आ चुकी थी। स्थिति को भांपते हुए जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बीते रोज अधीनस्थ अधिकारियों को होटल ताज का मुआयना करने और इसे तीन दिन तक बंद रखने के निर्देश दिए थे।
इस क्रम में नरेंद्रनगर क्षेत्र की उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जोशी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को होटल ताज पहुंची। टीम ने होटल कर्मचारियों से जानकारी जुटाई, साथ ही इन सभी की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। 50 कर्मचारियों की आरटीपीसीआर और 47 कर्मचारियों की एंटीजन जांच की गई। एंटीजन में पॉजिटिव मिले आठ कर्मचारियों को मुनिकीरेती स्थित कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है। प्रशासन की टीम ने होटल परिसर में कोविड की रोकथाम के इंतजामों की जानकारी भी ली।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में होटल ताज में 140 लोग ठहरे हुए हैं। शनिवार को इन सभी की कोरोना जांच के लिए सैंपल एकत्र किए जाएंगे। फिलहाल, होटल को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। होटल में ठहरे किसी भी पर्यटक और कर्मचारी को बाहर न जाने की हिदायत दी गई है। इस अवधि में होटल में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया गया है। देर शाम उपजिलाधिकारी ने मामले से संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है।

Ad