चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत- पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर स्वाला के समीप आया मलवा आज सुबह हटा लिया गया है। सेफ्टी वॉल टूटने की वजह से मलवे वाली जगह पर सड़क काफी संकरी हो गई है। इसलिए धीरे धीरे करके वाहनों को निकाला जा रहा है। अगर पहाड़ी से मलवा नहीं गिरा तो कुछ देर बाद एनएच पर यातायात सुचारू हो जाएगा। चंपावत की तहसीलदार मौके पर पहुंची। उन्होंने एनएच के अफसरों से बातचीत की।






