पुलिस का सराहनीय काम: बुजुर्ग के खोए 50 हजार रुपए वापस लौटाए, प्रसूता को दिया खून

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला पुलिस कर्मियों ने बुजुर्ग व्यक्ति का 50 हजार रूपए से भरा बैग ढूंढकर उनके चेहरे की मुस्कान लौटाई। बुजुर्ग व्यक्ति ने आशीर्वाद देते हुए कहा धन्यवाद मित्र पुलिस। वहीं प्रसूता महिला को खून की जरूरत तो पडी तो चीता मोबाइल में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में पिथौरागढ़ पुलिस जितना अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही मानवीय कार्यों में भी आगे रही है। इसी क्रम में कल 17 अगस्त को कोतवाली पिथौरागढ़ से चीता मोबाइल में गश्त कर रहे कास्टेबल पंकज पंगरिया व कास्टेबल सुरेन्द्र धामी को सूचना मिली कि एक बुजुर्ग व्यक्ति हरीश चन्द्र जोशी, बैंक से 50 हजार रूपये निकालकर लाये थे जो अपना बैग कहीं भूल गये हैं। अब बैग नही मिल रहा है । दोनों पुलिस कर्मियों ने उक्त व्यक्ति का बैग ढूंढकर सही सलामत उनके सुपुर्द किया। हरीश जोशी खुशी से झूम उठे और पुलिस कर्मियों का आभार प्रकट किया ।
इसी क्रम में पुलिस कर्मियों को गश्त के दौरान सूचना मिली कि महिला अस्पताल में एक महिला को ऑपरेशन के लिये खून की आवश्यकता है । कांस्टेबल पंकज पंगरिया ने इस महिला के लिए रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की।

Ad