दिल्ली में बेकाबू हो रहा कोरोना, आज 1900 नए मामले, छह संक्रमितों की मौत

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना तेज गति से बढ़ रही है। पिछले कई रिकॉर्ड्स को धवस्त करते हुए दिल्ली में आज 1900 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि छह लोगों की जान चली गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में आज 1904 नए मरीज मिले हैं। 1411 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं, जबकि छह लोगों की और मौत हो गई है। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,59,619 हो गई है। अभी तक 6,40,575 लोग ठीक हो चुके हैं। राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 11,012 हो गया है। अभी 8032 लोग बीमारी से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Ad