- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को पत्र लिखकर दो बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करने को कहा है उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों जिनके संबंध में विवाद उत्पन्न हुआ है कि इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच कराए जाने एवं जांच में कोई अनियमितता पाई जाती है तो ऐसे सभी अनियमित नियुक्तियों को निरस्त किया जाना वह दूसरा बिंदु विधान सभा सचिवालय में भविष्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी नियुक्ति किए जाने का प्रावधान किए जाने की जिक्र किया गया है आपको बता दें कि राज्य में विधानसभा सचिवालय में हुई नियुक्तियां विवादों से गिर रही है जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चिंतित दिखाई दे रहे है।
सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उचित जांच कराते हुए कार्यवाही की बात कही है।। सीएम के पत्र लिखे जाने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आता दिखाई दे रहा है।। लगातार एक के बाद एक हो रहे खुलासों को लेकर मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस के नारे को बुलंद करने का निर्णय लिया है।।