हल्द्वानी की आरटीओ पुलिस ने गिरफ्तार किए दो चोर, सामान व नकदी बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड चौकी पुलिस ने दो चोरियों में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किया गया लाखों रुपए का माल बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक 16 अगस्त को रवि तिवारी पुत्र केएन तिवारी निवासी दुर्गेश कॉलोनी ने थाना मुखानी आकर तहरीर दी कि चोरों द्वारा उसके घर का सामान चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना मुखानी पर मुकदमा धारा 380 आईपीसी पंजीकृत किया गया। इस मुकदमें के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आवश्यक दिशा-निर्देश देकर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण व रमेश बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा चोर के संबंध में साक्ष्य एकत्रित कर आज चोरी की घटना में सम्मिलित अभियुक्त गौरव कुमार, पुत्र संतोष कुमार, निवासी मनन नशा मुक्ति केंद्र रोड जवाहर ज्योति दमुआढुंगा चौपला चौराहा थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 22 वर्ष, रुद्राक्ष आर्य पुत्र कमल चंद आर्य निवासी शिवपुरी जवाहर ज्योति दमुआ ढुंगा थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में पता चला कि उन्होंने आरटीओ रोड में भुवन चंद पाठक निवासी वृंदावन कॉलोनी वार्ड नंबर 43 आरटीओ रोड मुखानी के यहां भी चोरी की। जिस संबंध में थाना मुखानी पर एफ.आई.आर. नंबर 185/ 22 धारा 380/457 आईपीसी पूर्व में पंजीकृत की गई है। अभियुक्तों के कब्जे से एक लैपटॉप मय चार्जर, घड़ियां,पीली धातु का मंगलसूत्र, एक जोड़ी पीली धातु के कान के कुंडल, सैमसंग कंपनी के 4 एंड्राइड मोबाइल फोन ,पीले रंग के रुमाल के अंदर पीली धातु की एक चूड़ी, एक आईफोन ,बैंक पासबुक आधार कार्ड 8000 रुपए नगद बरामद हुए। एफ आई आर नंबर 185/22 धारा 380/457 आईपीसी से संबंधित माल एक वाईफाई सिस्टम सीसीटीवी कैमरा एक काले रंग का हेलमेट बरामद हुआ। अभियुक्तो का मेडिकल कराकर न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस टीम उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रीती,कांस्टेबल चन्दन नेगी, एहसान अली रविन्द्र खाती, हेमन्त सिंह शामिल थे।

Ad