रुद्रपुर। सोशल मीडिया पर कथित विदेशी महिला ने होमगार्ड विभाग के प्रशासनिक अधिकारी को ठगी का शिकार बना लिया। ब्रिटेन से भारत मुलाकात करने आने के नाम पर महिला ने प्रशासनिक अधिकारी से करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला करीब सवा माह पुराना है। होमगार्ड जिला प्रशिक्षण केंद्र रुद्रपुर में प्रशासनिक अधिकारी विनय कुमार त्यागी ने गदरपुर पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि कुछ समय पहले फेसबुक पर एक ब्रिटिश महिला मारियन हैरिसन ने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इस महिला से उनकी मैसेंजर पर बातचीत होने लगी। कुछ दिन बाद मारियन ने भारत आकर उनसे मुलाकात करने की इच्छा जतायी। आरोप है कि 27 जुलाई को मीरा बाला नाम की महिला ने कथित तौर पर मुंबई से उन्हें फोन किया। बताया कि मारियन नाम की ब्रिटिश महिला मुंबई आ गयी है, लेकिन भारतीय मुद्रा नहीं होने के कारण वह परेशान है। इस पर विनय ने पहले 45 हजार रुपये और फिर 98 हजार 500 रुपये उक्त महिला को भेज दिये। इसके बाद फिर महिला ने फोन कर मारियन के भोजन और कार बुकिंग के नाम पर पांच हजार रुपये और मांगे। कहा कि वह जल्द ही गदरपुर पहुंच जायेगी। विनय के अनुसार मारियन न तो गदरपुर आयी, न ही फोन करने वाली महिला का फोन इसके बाद ऑन हुआ।
गदरपुर थाना अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा है कि मामला साइबर क्राइम का है। पुलिस ने मारियन हैरिसन पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।