हल्द्वानी। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्ती में हुए घोटाले के विरोध में कुमाऊं के युवा बुधवार को हल्द्वानी में जुटे हैं। यहां एकजुट हुए युवाओं ने महाआक्रोश रैली के माध्यम से यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच एसटीएफ के बजाय सीबीआइ को देने की मांग की।
युवाओं ने एक स्वर में कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई भर्ती घोटाले के तार बड़े-बड़े हो गए हैं। कई उच्च अधिकारी और सफेदपोश भी घोटाले के पीछे शामिल हैं। ऐसे में एसटीएफ से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती। विभिन्न संगठनों के लोगों ने भ्रष्टाचार पर पूर्ण रोक लगाने और सरकारी भर्तियों में चहेतों को नौकरी देने की परिपाटी को समाप्त करने की मांग की।
राज्य गठन के बाद सचिवालय में अलग अलग समय मे हुई भर्तियों की सीबीआइ जांच की पुरजोर मांग की। कहां की सरकारें प्रदेश में युवाओं के साथ छलावा कर रही हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त युवा मेहनत कर नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, जबकि नौकरियां लाखों रुपये लेकर चहेतों को बांटी जा रही हैं।
एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के ठीक सामने से लेकर तिकोनिया तक रैली निकाली गई। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए नैनीताल पुलिस अलर्ट रही, युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यूकेएसएसएससी मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
युवाओं की जन आक्रोश रैली को समर्थन देने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश भी पहुंचे, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी पूर्व विधायक संजीव आर्य ने काली पट्टी बांधकर बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन दिया, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दो टूक शब्दों में कहा की यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में सरकार सीबीआई जांच करवाएं या फिर हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में इस मामले की पूरी जांच हो, क्योंकि उन्हें सरकार की जांच पर भरोसा इसलिए नहीं है, कि वह जांच के दौरान बड़े लोगों को बचा सकते हैं और छोटे छोटे लोगों की गिरफ्तारी कर मामले की खानापूर्ति कर सकती है।
हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश ने भी बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन दिया और कहा कि युवाओं के साथ सरकार द्वारा किया गया, छलावा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लिहाजा मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।तिकोनिया चौराहे पर युवाओं ने ज्ञापन एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह को सौंपा।