नैनीताल। भवाली अल्मोड़ा नेशनल हाईवे जानलेवा बना हुआ है। आज फिर खैरना से अल्मोड़ा की ओर दो किलोमीटर आगे एक स्विफ्ट कार पर पत्थर गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक आज दोपहर यूपी 21 सीयू 7632 स्विफ्ट कार अल्मोड़ा की ओर जा रही थी। जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। पहाड़ी की ओर से एक बड़ा बोल्डर तेजी से कार के ऊपर गिरा,जिससे कार पिचक गयी तथा उसमें सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तीन अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। इस सूचना पर तत्काल खैरना चौकी व भवाली थाने से पुलिस बल मौके पर पहुँचकर घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र खैरना पहुचाया, जहाँ गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा एक युवक को मृत घोषित किया गया। शेष साधारण चोटिल है जिनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक में जतिन दिवाकर मुरादाबाद का निवासी है। घायलों में प्रवीन चौधरी, अभय, अक्षय निवासीगण मुरादाबाद बताये जा रहे हैं।