नैनीताल। नैनीताल के भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजीव आयॅ के प्रयास एक बार फिर सफल हुए हैं। अब नैनीताल के सूखाताल में पानी जमा होने के बजाए पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 25 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से सौन्दयीॅकरण का काम शुरू होगा।
नैनीताल के सूखाताल में बरसात शुरू होते ही पानी भर जाता है। इसके चलते कई लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। पानी भरने की समस्या से सूखाताल के लोग पिछले 30 साल से परेशान हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने विधायक संजीव आयॅ को अवगत कराया। विधायक ने शासन स्तर पर सूखाताल को पयॅटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा। शासन ने सूखाताल को रिचाजिंग जोन और टूरिस्ट डेस्टीनेशन प्वाइंट के रूप में विकसित करने करने की स्वीकृति दी।इसके लिए 25 करोड़ 42 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने इसका शुभारंभ किया। विधायक संजीव आयॅ ने कहा कि इस योजना से जहां सूखाताल में जल भराव की समस्या खत्म हो जाएगी, वहीं नैनीताल में एक खूबसूरत पयॅटनटन स्थल भी विकसित होगा। इसके लिए सरकार का आढार जताया है।