आईजी कुमाऊं की पहल पर कुमाऊं में तैनात 95.61 प्रतिशत पुलिस कार्मिकों ने कराया यूसीसी पोर्टल पर विवाह का पंजीकरण

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र श्रीमती रिधिम अग्रवाल ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए, कुमाऊँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में पुलिस कार्मिकों ने यूसीसी पोर्टल पर अभी तक 95.61 प्रतिशत विवाह पंजीकरण करवा दिए हैं।यूजीसी विधेयक 2024 का उद्देश्य उत्तराधिकार एवं विवाह जैसे मामलों में पुरुषों और महिलाओं के प्रति समान व्यवहार रखते हुए लैंगिक समानता पर ध्यान केंद्रित करना है ।
उल्लेखनीय है कि सात फरवरी 2024 को विधानसभा ने इससे संबंधित विधेयक पारित किया। 12 मार्च को इसे राष्ट्रपति से मंजूरी प्राप्त हुई। 14 मार्च को सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने से पहली इसकी नियमावली बनाने का निर्णय लिया। इस नियमावली को तैयार करने में शासन में अपर सचिव व विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात रही आईजी कुमाऊँ श्रीमती रिधिम अग्रवाल द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। लगभग एक साल तक चली कसरत के बाद नियमावली तैयार की गई। इसके बाद इसे धरातल पर उतारने के लिए कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। संहिता के प्रविधानों के अनुसार विभिन्न विषयों का पंजीकरण कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया गया है।
इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र श्रीमती रिधिम अग्रवाल द्वारा पदभार ग्रहण करते ही कुमाऊँ परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह प्राथमिकता के आधार पर विवाह पंजीकरण के दायरे में आने वाले समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का प्राधिकृत सीएससी सेंटरों से समन्वय स्थापित करते हुए अपने- अपने जनपदों के पुलिस लाईनस,थाना,ईकाई, शाखा स्तर पर कैम्प लगाकर यूसीसी पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीकरण सुनिश्चित किये जाने हेतु अपने-अपने स्तर से एक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए पंजीकरण की सूचना दैनिक रुप से आईजी कुमाऊँ को प्रेषित करेंगे, जिसकी आईजी द्वारा रेंज स्तर पर मॉनेटरिंग की जा रही है।

जनपद प्रभारियों की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार आज 17 मई तक कुमाऊँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में विवाह पंजीकरण के दायरे में कुल 3212 अधिकारी/कर्चारियों में से 3071 द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है ,जो 95.61 प्रतिशत है,

यूसीसी के अन्तर्गत विवाह पंजीकरण के दायरे के भीतर आने वाले कार्मिकों का जनपदवार वविरण जिनके द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया है।अल्मोडा में कुल कार्मिक 308 में से 302 द्वारा पंजीकरण कुल 98.05 प्रतिशत रहा। बागेश्वर में कुल कार्मिक 219 में से 212 द्वारा पंजीकरण कुल 96.80 प्रतिशत रहा। चम्पावत में कुल कार्मिक 299 में से 289 द्वारा पंजीकरण कुल 96.66 प्रतिशत रहा।
नैनीताल में कुल कार्मिक 925 में से 902 द्वारा पंजीकरण कुल कराया। इनका 97.51 प्रतिशत रहा। पिथौरागढ में कुल कार्मिक 350 में से 333 द्वारा पंजीकरण कुल 95.14 प्रतिशत रहा। ऊधमसिंह नगर में कुल कार्मिक 1088 में से 1010 द्वारा पंजीकरण कुल 92.83 प्रतिशत रहा। परिक्षेत्रीय कार्यालय में कुल कार्मिक 23 में से 23 द्वारा पंजीकरण कुल 100 प्रतिशत रहा।
आईजी कुमाऊँ ने अवगत कराया जो कार्मिक अभी तक किसी कारणवश जैसे – आधार कार्ड में सुधार की प्रकिया, न्यायलयमें तलाक के प्रकरण/ पारिवारिक समस्या, स्वास्थ कारणों से अनुपस्थित, पति के विदेश में होने के कारण यूसीसी पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करवा पाये है, इसके लिए समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह व्यक्तिगत रुचि लेते हुए ऐसे कार्मिकों की समस्याओं का निराकरण करवाकर यूसीसी पोर्टल में पंजीकरण करने हेतु निर्देशित करें, ताकि पंजीकरण दायरे में आने वाले कार्मिकों का जल्द से जल्द 100 प्रतिशत पंजीकरण करवाया सके।
साथ ही साथ आईजी कुमाऊं द्वारा आम जनता से भी अपील की कि वो भी भविष्य में अपनी सुविधा हेतु यूसीसी पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करवायें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad