हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र में रिजॉर्ट व होटलों में कालाढूंगी पुलिस की ताबड़तोड़ चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 10 रिजॉर्ट संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार रूपए कोर्ट के चालान किए गए। एसडीएम ने भारी अनियमिताओं के चलते एक रिजॉर्ट को सीज किया गया।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रिजॉर्टों एवं होटलों में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। इसी क्रम में आज नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में मय पुलिस टीम एवं एसडीएम द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र स्थित रिजॉर्टों/होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान अभियान में 10 रिजॉर्ट/ होटलों में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 10,000/-10,000 रुपए कोर्ट के चालान किए गए। इनमें कार्वेट रिजोर्ट डी बैलपडाव,वाहो रिजोर्ट बैलपडाव,कार्वेट अमेजन क्राउन रिजोर्ट, लोहागढ फोर्ट रिजोर्ट बैलपडाव, नैनीटेशन सेन्टर निर्माणाधीन रिजोर्ट एनआरआई रिजोर्ट कोटाबाग, हैवेन हिल्स फोर्सेटी मनकपुर बैलपडाव रिजोर्ट, वैदिक शक्ति सेन्टर पवलगढ बैलपडाव, टाईल पत्थर कम्पनी शामिल हैं।
इसके अलावा कार्वेट अमेजन क्राउन रिजॉर्ट में गम्भीर अनियमितता पाये जाने के फलस्वरुप एसडीएम के साथ सघन चैकिंग कर उक्त अमेजन क्राउन रिजोर्ट को सील किया गया ।
इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान संदिग्धता पाये जाने पर अन्तर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 06 व्यक्तियो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 2250 रुपए नगद संयोजन शुल्क वसूला गया।