अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप ( एसओजी ) व रानीखेत पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक रानीखेत पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने एसएन श्रीवास्तव अस्पताल को जाने वाले रास्ते पर बार के पास बने टिन शैड से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से अभियुक्त विकास उम्र 24 पुत्र कैलाश चंद्र, निवासी ग्राम गेरड़, ताड़ीखेत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख 68 हजार आंकी जा रही है। टीम में एसएसआई फिरोज आलम, एसआई नीरज भाकुनी ( एसओजी ), कांस्टेबल मुकेश टंगड़िया, योगेंद्र प्रकाश, दीपक खनका( एसओजी) व दिनेश नगरकोटी( एसओजी ) मौजूद थे।