अल्मोड़ा। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेन्द्र यादव की अगवाई में कांग्रेसी सल्ट विधानसभा उप चुनाव के लिए खुली बैटिंग के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं। प्रदेश प्रभारी द्वारा ली गई बैठक में कांग्रेस ने बूथ स्तर तक पहुँचकर भाजपा की नाकामियों को जनता तक पहुँचाने की रणनीति बना ली है। कांग्रेस ने सल्ट विधान सभा को ज़ोन व सेक्टर में बाँट कर ज़िम्मेदारी तय कर दी है। कांग्रेस उत्तराखण्ड प्रभारी देवेन्द्र यादव सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त हैं।
सल्ट उपचुनाव को लेकर हुई बैठक में महिला कांग्रेस कांग्रेस के समस्त फ़्रंटल संगठन,आई० टी० सेल को चुनाव के दिशा निर्देश जारी कर दिए । चुनाव की निगरानी तेज कर दी गई है।चुनाव में स्वयं प्रभारी देवेन्द्र यादव कांग्रेस टीम के साँथ जुटे हुए है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि भीषण महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है, हर दिन डीज़ल, तेल और रसोई गैस के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थों की कीमतों बढ़ोतरी होने से जनता परेशान है। प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि एक बार फिर बिजली दरों में 16.5% की बढ़ोतरी के प्रस्ताव से भाजपा सरकार ने जनता को दिखा दिया कि भाजपा जनविरोधी है जिसका जवाब जनता कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को भारी मतों से जीता कर देगी।
प्रभारी देवेन्द्र यादव के साथ रणनीति बनाने में सह प्रभारी राजेश धर्माणि, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, राज्य सभा सांसद प्रदीप टमटा, करन मेहरा, प्रकाश जोशी, जोत सिंह बिष्ट, क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या, हरीश धामी, मदन बिष्ट, धीरेन्द्र प्रताप, नारायण पाल समेत फ़्रंटल संगठन व आइ० टी० सेल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।