पिथौरागढ़ जिला महिला अस्पताल बदहाल, आप कायॅकताॅओं ने रखा उपवास

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। आम आदमी पार्टी ने जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया। प्रदेश की राज्यपाल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से नौ सूत्रीय मांग पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर समस्याओं को हल नहीं निकला तो अनशन करेंगे।
आप जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. लोकेष जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में महिला अस्पताल में हो रही समस्याअें को लेकर उपवास पर बैठे। डॉ. लोकेश ने कहा कि महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट, लैब, डाक्टरों की नियुक्ति, पेयजल, निष्चेतक, ओटी-लैबर रूम सहित कई समस्याऐं हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन समस्याओं को जिला और शासन स्तर से समाधान नहीं किया गया तो पार्टी उग्र आंदोलन छेड़ देगी। आप प्रदेश प्रवक्ता सुशील खत्री ने कहा कि जिला महिला अस्पताल मात्र रैफर सेंटर बन गया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल, बागेश्वर, चंपावत के लोग भी इसी अस्पताल में ईलाज के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि बीस साल से भाजपा – कांग्रेस बारी-बारी आमजन को ठगती आई है। कहा कि महिला अस्पताल की समस्या का हल नहीं होता है तो आमजनता को साथ लेकर भाजपा की गोलबंदी की जायेगी। कार्यक्रम में राकेश वर्मा, सुरेश जोशी, गिरीश जोशी , स्वाति, सोनाली चंद, भावना शर्मा, नवीन, मनोज आर्या, शंकर राम, चंद्र प्रकाश, केएन उपाध्याय, शशाकं उपाध्याय, योगेश, भूपेश, जगदीश कलौनी, हेमा भंडारी, महादेव भट्ट, ईमरान अली सहित कई कार्यकर्ता उपवास पर मौजूद रहे।

Ad