हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हर विधायक से दस विकास कार्यो की सूची मांगने के बाद हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने कई विभागों के अधिकारियों की बैठक कर योजनाओं पर चर्चा की। विधायक ने विभागीय अधिकारियों से बिजली, पानी सड़क जैसी समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के लिए कहा।
विधायक सुमित हृदयेश ने आज अपने आवास “संकलन” में लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ विभाग, विद्युत विभाग, सिचाई विभाग, जल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक ली। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हर विधानसभा में होने वाले 10 प्रमुख कार्यों के लिए आश्वासन दिया था जिसको देखते हुए सभी अधिकारियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। सड़क, बिजली, पानी, गंदगी सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा की और अधिकारिंयों को जल्द से जल्द व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी विधानसभा की दस विकास योजनाओं की सूची देने से पहले स्थानीय लोगों से भी चर्चा की जाएगी, कहा कि जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर इस सूची में शामिल किया जाएगा। अधिकारियों के साथ बैठक में विधायक ने कहा कि विकास योजनाओं के संबंध में गंभीरतापूर्वक विचार करने की जरूरत है।