देहरादून। उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लगाव किसी से छिपा नहीं है। प्रधानमंत्री देवभूमि आएं। उन्होंने यहां के अनुभव को साझा किया है। केदारनाथ व बदरीनाथ की यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने ट्वीट किया-‘देवभूमि उत्तराखंड की यादगार यात्रा।’ इसके साथ उन्होंने अपनी यात्रा का वीडियो भी साझा किया, जिसकी शुरुआत में वह ‘जय केदार’ का उद्घोष करते दिख रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को देवभूमि की यात्रा पर आए। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अपनी बदरी-केदार यात्रा के अविस्मरणीय पलों को वीडियो के जरिए साझा किया। प्रधानमंत्री सबसे पहले अपने आराध्य बाबा केदार का उद्घोष करते हैं।
साथ ही माणा में दिए गए उनके संबोधन के अंश भी वीडियो में शामिल हैं। वह कहते हैं- ‘आज बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करके जीवन धन्य हो गया। मन प्रसन्न हो गया। ये पल मेरे लिए चिरंजीवी हो गए।…साथ ही वह कहते हैं बाबा के सानिघ्य में बाबा के आदेश से और बाबा की कृपा से ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा।’
प्रधानमंत्री केदानाथ में पुनर्निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के बीच बैठकर उनसे बात कर रहे हैं। साथ ही श्रमिकों से पूछते हैं-‘आपके मन में क्या लगता है। पहले भी काम किया होगा, मजदूरी की होगी। यहां मजदूरी करके क्या फर्क लगता है। श्रमिकों ने जवाब दिया बहुत अच्छा लगता है।






