रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश की सीमा पार करके ठग अब उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे बेरोज़गार लोगो को ठगी का शिकार बना रहे है। ऊधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने ऐसे ही ठग को बाराबंकी से मय वाहन के दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। अभी इसकी पत्नी और एक साथी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
ताज़ा मामला रुद्रपुर के तीन पानी डाम फूलसुंगा के रहने वाले श्रीपाल सिंह का है,जिनसे सर्वेश यादव, उसकी पत्नी श्रीमती शालू वर्मा और श्याम मोहन ने सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख 29 हजार 700 रुपये धोखाधडी से हडप लिये।
श्री पाल सिंह से इस ठगो ने उत्तर प्रदेश में Clean Fretilizer Maritimg Man Power Service Consultancy Ajency के नाम से राज्य व केन्द्र सरकार के विभागो मे स्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की। ठगराज सर्वेश यादव ने खुद को राज्य सम्पत्ति विभाग उत्तर प्रदेश सचिवालय मे अनुसचिव के पद पर तैनात बताया,जिससे श्रीपाल सिंह इनके झांसे में आ गया। ठग ने वाकायदा अपने वाहन पर उत्तर प्रदेश सरकार अंकित करा रखा था।
इस मामले में श्रीपाल सिंह के अन्तर्गत धारा 156 (3) सीआरपीसी आवेदन पर 28 जून 2022 को यालय श्रीमान द्वितीय अपर सिविल जज (प्र०ख०) एसीजेएम रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर के आदेश पर थाना ट्राजिट कैम्प पर मु0 FIR NO 248/22 U/S 419/420/467/468/471/504/506 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसके बाद तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। कोतवाली ट्रांजिट कैंप पुलिस ने नामजद मुजरिमो की गिरफ्तारी के लिये मुख्य अभियुक्त सर्वेश यादव निवासी ग्राम उधौली थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके घर से काले रंग की कार संख्या UP32HJ-2121 TATA SATORME को भी कब्ज़े में ले लिया। जिसकी नम्बर प्लेट पर उत्तर प्रदेश शासन लिखा हुआ था।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगो से अपील की है कि वो सरकारी नौकरी दिलाने वाले किसी भी व्यक्ति पर विश्वास न करे। सरकारी नौकरी कई प्रक्रियाओ के बाद मिलती है। ऐसे कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलती है। सब लोग ऐसे ठगो से सावधान रहे।