दीपावली में पुलिस व्यवस्था से खुश डीआईजी, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने से मिली राहत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दीपावली पर्व पर कुमाऊं भर में पुलिस की सक्रियता के चलते शांतिपूर्ण त्योहार सम्पन्न हो जाने के बाद कुमाऊँ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने सभी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कमी ना हो, इसके दिए डीआईजी के अधीन रहने वाले पुलिस बल के साथ ही हाईकोर्ट में तैनात पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया।
यहां डीआईजी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डाॅ नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि दीपावली के मौके पर जिलों में नियुक्त पुलिस बल के अतिरिक्त जिलों को और पुलिस बल आवंटित किया गया। जनपदों में पुलिस व्यस्था को दुरस्त करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यलय से दो निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, तथा 08 कास्टेबल जनपद ऊधमसिंह नगर तथा सात उपनिरीक्षक व 12 कास्टेबल नैनीताल जिले में नियुक्त किये गये। ।
बताया कि जनपदों द्वारा भी अतिरिक्त पुलिस बल के रुप में पुलिस लाईन /पुलिस कार्यालयों की विभिन्नशाखाओं के पुलिस बल नियुक्त किया गया। जिसमें ऊधमसिंहनगर व नैनीताल द्वारा 100-100 कर्मचारी नियुक्त किये गये ।दीपावली के दृष्टिगत अतिरिक्त नौ कास्टेबल उच्च न्यायालय नैनीताल में से 02 नैनीताल,03 ऊधमसिंगर , 04 अल्मोडा को भेजे गये। दो कम्पनी पी0ए0सी0 जनपद ऊधमसिंहनगर, व एक कम्पनी जनपद नैनीताल में तैनात की गई। मुख्य बाजारों , भीड भाड वाले स्थानों पर लगातार सादे कपडों/ वर्दी में पुलिस गस्त लगायी गई।
डीआईजी ने बताया कि महिला दस्ता , स्वान दल, बीडीएस टीम द्वारा लगातार बजारों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर चैकिंग व गस्त की गई।
उल्लेखनीय है कि स्वयं पुलिस उमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा दीवाली पर्व पर यातायता व्यस्था का जायजा लिया । डियूटी पर तैनात कर्मचारियों को डीआईजी कुमायूँ द्वारा उनके उत्साहर्धन/ हौसला बढाने हेतु मौके पर ही मिष्ठान वितरित किया गया ।धनतेरस, दीपवाली , व भैय्या दूज के अवसर पर बस स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल को नियुक्त किया गया जिससे यात्रियों को होने वाली परेशानियों का समाधान हुआ । फायर स्टेशनों में लगातार पुलिस बल तैनात रहा । पुलिस की व्यवस्थाओँ में जनता का भी सहयोग रहा इसलिये समस्त जनता का आभार व्यक्त किया गया ।
बताया कि नैनीताल रोड/कालाढूंगी रोड से आने वाले दो पहिया, चारपहिया वाहन हल्द्वानी स्टेडियम में पार्क किये गये ।बरेली रोड से आने वाले वाहन लक्ष्मी शिशुमंन्दिर (मंगलपडाव) में पार्क किये।
3-रामपुर रोड व देवलचौड़ की ओर से आने वाले वाहन सरगम सिनेमा मैदान तथा एच0एन0 इन्टर कॉलेज के मैदान में अपने वाहन पार्क किये।बाजार के समस्त व्यवसायी सरस बाजार पार्किंग व सिन्धी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैण्ड की पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क किये।रेलवे बाजार से मुख्य बाजार को जाने वाले वाहन रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में अपने वाहन पार्क किये।-22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कालाढूंगी रोड में भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड में खड़े होने वाले ऑटो तथा ई-रिक्शा जी0जी0आई0सी0 तथा जेल तिराहे के बायी तरफ मुखानी की ओर खड़े किए गए। भोलानाथ ऑटो स्टैण्ड तथा सती मिष्ठान गली पर खड़े होने वाले ऑटो व ई-रिक्शा का जेल रोड तिरहा/जी0जी0आई0सी0 से संचालन किया। ओके होटल के दोनों ऑटो स्टैण्ड नगर निगम हल्द्वानी तथा मिनी स्टेडियम हल्द्वानी से संचालित किये। सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैण्ड तथा सरगम ऑटो स्टैण्ड, एचएन इन्टर कालेज रामपुर रोड से संचालित किया ।मंगलपडाव के दोनों ऑटो स्टैण्ड, विक्रम, मैजिक, लक्ष्मी शिशु मन्दिर से आगे रोड के बायी ओर खड़े रहेंगे व वहीं से संचालित किये । इसके अतिरिक्त भीड अधिक होने पर डायवर्जन भी कराया गया जो काफी असरदार साबित भी हुआ।

Ad