कुमाऊं में आग नहीं बुझा पाया एमआई 17 हेलिकॉप्टर, वापस लौटा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- कुमाऊं के जंगलों में आग बुझाने के लिए आया एमआई 17 हेलीकॉप्टर आज वापस लौट गया है। विजिबिलिटी ना मिलने के कारण वह दो दिन से इंतजार कर रहा था। अब वन विभाग मैनुअल तरीके से आग बुझाने को मजबूर है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की थी। गृहमंत्री ने पहाड़ के जंगलों में आग लगने की घटनाओं पर चिंता जताते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया था। अगले दिन ही उत्तराखंड को दो एमआई 17 हेलिकॉप्टर मिल गए थे। एक गढ़वाल मंडल और एक कुमाऊं मंड़ल को दिया गया। तय हुईकि कुमाऊँ को दिया गया हेलिकॉप्टर हल्द्वानी में खड़ा रहेगा और भीमताल से पानी लेकर जंगल की आग बुझाएगा। दो दिन तक हेलिकॉप्टर खड़ा रहा। कई दफा उड़ान भरी, मगर विजिबिलिटी न मिलने के कारण वापस लौट गया। प्रशासन का कहना है कि
जरूरत पड़ने पर दोबारा बुलाया जाएगा।

Ad