शराब पार्टी में हवाई फायरिंग, ऊर्जा निगम के जूनियर इंजीनियर समेत पांच का चालान

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। शराब पार्टी के दौरान पिस्टल से हवाई फायरिंग करने पर पुलिस ने ऊर्जा निगम के जूनियर इंजीनियर समेत पांच आरोपितों का चालान कर दिया। ठेकेदार की लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली गई है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि देर रात सुभाषनगर क्षेत्र में पार्टी चलने की सूचना मिली थी। स्थानीय निवासियों का कहना था कि एक मकान में कुछ लोग शराब पी रहे हैं और उनमें से एक व्यक्ति ने बाहर निकल कर पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की है।
जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पता चला कि पिस्टल झबरेड़ा क्षेत्र निवासी ठेकेदार पुलकित पवार की है। पार्टी करने वालों में एक वरुण पंवार ज्वालापुर में ही ऊर्जा निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है।
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि सभी आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया है। साथ ही ठेकेदार के लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है। लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।

Ad