डीo डीo कॉलेज के नितिन गुसाईं बनेंगे असिस्टेंट कमांडेंट,
नितिन गुसाईं ने इंडियन कोस्ट गार्ड की परीक्षा में देश भर में छठवीं रैंक हासिल की है और वह असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयनित हुए हैं.
डी0डी0कॉलेज के लिए यह गर्व का पल है। कि कॉलेज के नितिन गुसाईं इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयनित हुए हैं।
नितिन गुसाईं ने देश भर में छठवीं रैंक हासिल की है। अब वो असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयनित हुए हैं। पिछले साल ही नितिन के पिता पुलम सिंह गुसाईं का देहांत हो गया था। आखिरकार नितिन ने अपने पिता का सपना पूरा किया है। नितिन गुसाई ने राजकीय इंटर कॉलेज छाम कंडीसौड़ से सातवीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद आठवीं क्लास की पढ़ाई के लिए वो देहरादून आ गए थे। डी०डी०कॉलेज से पी०सी०एम० ग्रुप से बी०एस०सी० परीक्षा पास की। इसके साथ-साथ वो सीडीएस और एसएसबी की तैयारी करते रहे थे। नितिन ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल से ही ठान लिया था कि उन्होंने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में सेलेक्ट होना है. इस साल फरवरी में उन्होंने आईसीजी का चंडीगढ़ में रिटर्न दिया था. पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल है संस्थान के चेयरमैन श्री जितेंद्र सिंह यादव प्राचार्य डॉ ज्योत्स्ना रमोला ने चयनित छात्रों को पुष्पगुच्छ के साथ बधाई दी और जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि डीडी कॉलेज हमेशा से ही छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार परक शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है सभी विद्यार्थियों को नितिन गुसाई से प्रेरणा लेते हुए भविष्य में इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते रहना चाहिए डीडी कॉलेज सदैव ऐसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है