

देहरादून। उत्तराखंड में 15 नगरों, कस्बों और स्थानों के पुराने नाम बदल दिए गए हैं। सरकार ने इनके नए नाम तय कर दिए हैं। नैनीताल जिले में हल्द्वानी स्थित नवाबी रोड का नाम अब बदल जाएगा। नवाबी रोड अब अटल मार्ग कहलाएगा। जबकि, काठगोदाम पनचक्की चौराहे से आईटीआई मार्ग का नाम अब गुरु गोलवलकर मार्ग होगा। इसी तरह से ऊधमसिंह नगर जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है।
मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुल 15 स्थानों के नाम बदलने का सरकार ने निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तराखंड में 15 नगरों, कस्बों और स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की। घोषणा में सबसे पहला नाम हरिद्वार जिले का औरंगजेबपुर गांव का है। औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर हो जाएगा। इसी तरह हरिद्वार जिले बहादराबाद ब्लॉक के गाजीवाली का आर्यनगर और चांदपुर का नाम बदलकर ज्योतिबाफुले नगर हो जाएगा।
नारसन ब्लॉक के मोहम्मदपुर जट का मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का आंबेडकर नगर, खानपुर ब्लॉक के इंदरीशपुर गांव का नंदपुर, खानपुर गांव का श्रीकृष्णपुर और रुड़की ब्लॉक के अकबरपुर फाजलपुर गांव का नाम बदलकर विजयनगर हो जाएगा। इसी तरह से देहरादून नगर निगम के मियांवाला वार्ड का नाम बदलकर रामजीवाला करने का निर्णय लिया गया है। देहरादून जिले के विकासनगर ब्लॉक के पीरवाला गांव का नाम केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का पृथ्वीराज नगर और सहसपुर ब्लॉक के अब्दुल्लापुर गांव का नाम दक्ष नगर हो जाएगा।







