एनआरएलएम के तहत कार्य कर रहे समूहों को लाभ मिलने पर मोर्चा अध्यक्ष का किया अभिनंदन

ख़बर शेयर करें -

एनआरएलएम के तहत कार्य कर रहे समूहों को लाभ मिलने पर मोर्चा अध्यक्ष का किया अभिनंदन

हरिशंकर सैनी

देहरादून, विकासनगर- ग्राम फतेहपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अन्य समूह से जुड़ी महिलाओं ने योजना का लाभ मिलने पर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी का अभिनंदन किया | अभिनंदन कार्यक्रम में बोलते हुए नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ स्वयं सहायता समूह को मिले, इसके लिए महिलाओं को एकजुट एवं जागरूक होने की आवश्यकता है | नेगी ने शासन- प्रशासन तक उनकी बात पहुंचाने का भरोसा दिलाया | इससे पूर्व ग्राम डोभरी में हुई समूह की बैठक की एकजुटता की वजह से महिला समूह को काफी हद तक उनके अधिकार मुहैया कराए गए हैं तथा इसी कड़ी में स्वयं सहायता समूह को वर्ष 2014 से रुका हुआ स्टार्ट अप फंड दिलवाया गया एवं एमसीपी में बरती जा रही लापरवाही पर भी अंकुश लगा है | नेगी ने कहा कि उक्त योजना के तहत कार्य कर रही महिलाओं को रोजगार से आर्थिक संपन्नता, उनके विकास एवं वास्तविक जरूरतमंद यथा गरीब, विकलांग व विधवा महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाने को लेकर स्वयं सहायता समूह को जागरूक होने की आवश्यकता है | जानकारी के अभाव में वास्तविक जरूरतमंद महिलाओं का हक कुछ सेटिंग बाज उठा रहे हैं, जिसका पोस्टमार्टम किया जाना जरूरी है ! समूहों की क्लस्टर अध्यक्ष श्रीमती कल्पना बिष्ट ने भी अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने स्वयं सहायता समूह को हक दिलाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई तथा कहा कि किसी भी हालत में स्वयं सहायता समूह का शोषण नहीं होने देंगे | कार्यक्रम में- मास्टर बुक कीपर मीना श्रीवास्तव, उजाला ग्राम संगठन की अध्यक्ष सायरा बानो एवं सचिव नजमा, दीपा, रावत, उपासना, किरण, बबीता, अमृता, अंजू चौहान,सोनम, कविता, रीना सैनी, मंजू कश्यप आदि थे !

Ad