निलंबित आईएफएस किशन चंद पर विजिलेंस का शिकंजा: स्टोन क्रशर व घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे निलंबित आईएफएस किशन चंद पर विजिलेंस का शिकंजा कसता जा रहा है। हल्द्वानी सेक्टर से यहां पहुंची विजिलेंस टीम ने निलंबित आईएफएस के सील किए गए घर और स्टोन क्रशर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई, अब जल्द ही कोर्ट का आदेश मिलने पर विजिलेंस कुर्की की कार्रवाई कर सकती है।
निलंबित आईएफएस किशन चंद पर कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी व पाखरो में अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने के साथ हरे पेड़ों के कटान और सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी बिल बनाकर ठेकेदारों को भुगतान करने का आरोप लगा था। विभाग ने अपनी प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए थे, जिसके बाद विजिलेंस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। शासन ने आईएफएस किशनचंद को निलंबित कर दिया था।
कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद विजिलेंस निलंबित आईएफएस की तलाश में जुटी हुई थी। विजिलेंस ने हरिद्वार से लेकर मेरठ तक निलंबित अफसर की तलाश में छापे मारे थे लेकिन वह हाथ नहीं आ सका था। अब विजिलेंस ने किशनचंद के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी है।
कोर्ट से कुर्की से पूर्व मुनादी के आदेश जारी होने के बाद हल्द्वानी सेक्टर से निरीक्षक भानूप्रताप आर्य की अगुवाई में एक टीम यहां पहुंची। टीम ने बैंक में बंधक बनाए गए सील मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई। बकायदा ढोल बजाकर कुर्की की मुनादी गई कराई गई। घर के अलावा पथरी क्षेत्र में स्टोन क्रशर पर पहुंचकर भी मुनादी कराई गई। मुनादी के बाद अब कोर्ट से आदेश जारी होने पर विजीलेंस कुर्की की कार्रवाई अमल में लाएगी। कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर आरके सकलानी ने बताया कि विजिलेंस टीम का पूरा सहयेाग किया गया।

Ad